Rajasthan State Udaipur

4 फरवरी को पेसिफिक मेडिकल विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, 700 विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधियां

पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चेयरमैन राहुल अग्रवाल ने बताया कि दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जितेंद्र कुमार माहेश्वरी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल व सिल्वर मेडल से नवाजेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ए पी गुप्ता ने बताया कि दीक्षांत समारोह में मेडिकल डेंटल नरसिंह एवं फिजियोथैरेपी पाठ्यक्रमों में गत वर्षो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 40 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदकों सहित 700 स्टूडेंट्स को उपाधि प्रदान की जाएगी। संयोजक शरद कोठारी ने बताया कि संस्था योग्य छात्रों को उनके असाधारण प्रयास के लिए उनका सम्मान करेगी। समारोह में एमबीबीएस के तीन-तीन विद्यार्थियों को स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक, एमएससी मेडिकल के 4 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, डेंटल में तीन स्वर्ण एवं तीन रजत, नर्सिग के स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में 11 स्वर्ण तथा तीन रजत पदक तथा फिजियोथेरेपी के स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *