Rajasthan State Udaipur

टोपीदार बंदूकों के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार:आरोपियों का तर्क सुनकर चौंकी पुलिस, कहा दादाजी के जमाने से बंदूकों का कर रहे उपयोग

उदयपुर की माण्डवा थाना पुलिस ने एक गांव में ​दबिश देकर अवैध टोपीदार बंदूकों के 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने तर्क दिया कि बाप-दादा के जमाने से उनके पास यह बंदूके है और खेतों पर जाने के लिए जंगल में वन्य जीवों के खौफ के चलते वे बिना लाइसेंस ही बंदूकों का इस्तेमाल करते है। यह तर्क सुनकर पुलिस भी चाैंक गई। खास बात यह है कि दोनों के आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट में पहले मुकदमे दर्ज हैं।

थानानिधकारी उत्तम सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गरा सरहदा गांव में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान एक घर से दबिश देकर दो लोगों को पकड़ा। घर से तलाशी लेने पर उनके 2 टोपीदार बंदूकें मिली। इस पर पुलिस ने हुकला और शिवजीराम को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के पास बंदूक रखने के कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने कहा कि यह बंदूकें उनके दादाजी की है। जंगल और पहाड़ी इलाकों में वन्यजीवों के खतरे के चलते वे सुबह-शाम इन बंदूकों को लेकर अपने खेत पर जाते है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी हुकला के खिलाफ पहले से मांडवा में आर्म्स एक्ट के मुकदमे के साथ ही पिंडवाड़ा और गोगुन्दा थाने में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज है। वही दूसरे आरोपी शिवजीराम के खिलाफ भी गोगुन्दा और मांडवा थाने में मामले दर्ज है। दोनो आरोपी एक नशीले पदार्थ की तस्करी के मामले में भी लंबे समय से फरार थे।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *