चित्तौड़गढ़ में जोहर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन 16 मार्च से 18 मार्च 2023 तक

चित्तौड़गढ़, जोहर श्रद्धांजलि समारोह में होंगे विभिन्न आयोजन। पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए रावत नरेंद्र सिंह अध्यक्ष द्वारा बताया कि 16 मार्च 2023 से कार्यक्रम प्रारंभ होंगे जो 18 मार्च 2023 तक चलेंगे। 16 मार्च 2023 को खेलकूद व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें एथलेटिक्स, गोला फेक, भाला फेंक, तश्तरी फेंक खेल होंगे। वही 17 मार्च 2023 को शूटिंग, तीरंदाजी, रस्साकशी परंपरागत खेल का आयोजन होगा। वही 18 मार्च 2023 को एक भव्य विशाल शोभायात्रा राजपूत छात्रावास से शुरू होगी। प्रतिमा की शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई वीर पूजा करते हुए दुर्ग चित्तौड़ पर पहुंचेगी। जहां पर अतिथियों, समाज सेवकों के उद्बोधन व सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि भगवान सिंह जी रोल साहब सर क्षत्रिय युवक संघ होगे, मुख्य अतिथि माननीय गजेंद्र सिंह शेखावत, जल शक्ति मंत्री सरकार, विशेष अतिथि माननीय वीपी सिंह, पूर्व राज्यपाल पंजाब, विशिष्ट अतिथि माननीय सीपी जोशी सांसद चित्तौड़गढ़, विशिष्ट अतिथि माननीय नरपत सिंह जी, पूर्व मंत्री विधायक विद्याधर नगर जयपुर, विशिष्ट अतिथि माननीय श्री मान सिंह जी आज्ञा विधायक चित्तौड़गढ़, विशेष अतिथि माननीय श्री चंद कृपलानी पूर्व नगर एवं स्वास्थ्य मंत्री राजस्थान सरकार विशिष्ट अतिथि महाराज रणधीर सिंह जी पूर्व विधायक नगर विशिष्ट अतिथि माननीय प्रताप सिंह जी खाचरियावास खाद्य नागरिक आपूर्ति राज्य सरकार विशिष्ट अतिथि श्री धर्मेंद्र सिंह जी राठौड़ अध्यक्ष आरटीडीसी राजस्थान सरकार विशिष्ट अतिथि माननीय गोपाल सिंह जी युवा अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड राजस्थान सरकार जयपुर विशेष अतिथि माननीय खुशवीर सिंह जोजावर विधायक मारवाड़ जंक्शन विशिष्ट अतिथि माननीय सुरेंद्र सिंह जाड़ावत अध्यक्ष धर्म संरक्षण एवं प्रोन्नति विभाग राजस्थान सरकार होंगे।