टायर फट जाने के कारण चित्तोडगढ कोटा राजमार्ग पर मांडना के पास भीषण सड़क हादसा : हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत
चित्तोडगढ कोटा राजमार्ग पर मांडना के पास हुआ भीषण सड़क हादसा| अहमदाबाद गुजरात से उत्तर प्रदेश जाते समय गाड़ी का टायर फट जाने के कारण गाड़ी पलट गई| हादसा इतना जोरदार हुआ कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए| गाड़ी में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई| एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे 108 एंबुलेंस की सहायता से बेगू उप जिला स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां से उसका प्राथमिक उपचार कर चित्तौड़गढ़ के लिए रेफर कर दिया गया| घटना की जानकारी मिलने पर बेगू पुलिस उपाध्यक्ष झाबरमल यादव बेगू थानाधिकारी भगवान लाल मेघवाल मय जाब्ते के घटनास्थल पर पहुंचे | तीनों मृतक युवकों के शव बेगू उप जिला स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाए गए | परिजनों के पहुंचने के बाद तीनों शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए|