स्वैग ऑफ उदयपुर सीजन 3 पहुंचा अपने चरम पर, रिया साद और विभांशी अहारी ने जीता स्वैग ऑफ डूंगरपुर का खिताब, व्यवसायियों को मिले राइजिंग ब्रांड्स ऑफ डूंगरपुर
उदयपुर/ एनबीएस प्राइवेट लिमिटेड एवं एन.एल.फाउंडेशन ने स्थानिय प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए,अभिनव पहले करते हुए अपनी-अपनी कला को निखारने का मौका दिया है। मौका था शहर के सामुदायिक भवन शास्त्री कॉलोनी परिसर में दैनिक नवज्योति एवं डूंगरपुर ब्लॉग के सहयोग से स्वैग ऑफ उदयपुर सीजन 3 के लिए जिला स्तरीय आयोजित स्वैग ऑफ डूंगरपुर कार्यक्रम के ऑडिशन का।
विशिष्ट अतिथि उपसभापति सुदर्शन जैन द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया साथ ही पधारे हुए सभी जजेस का स्वागत एवं सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में शहर सहित जिलेभर से संगीत, नृत्य, मॉडलिंग की कला को दिखाने के लिए 70
से अधिक प्रतिभाओं ने अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान गणेश गोगरा द्वारा स्वैग ऑफ डूंगरपुर के खिताब की घोषणा हुई जिसमें रिया साद और विभांशी अहारी ने स्वैग ऑफ डूंगरपुर का खिताब अपने नाम किया। आतिशबाजी एवं जोरदार हूटिंग के बीच रिया साद व विभांशी अहारी को स्वैग ऑफ डूंगरपुर का खिताब प्रदान किया गया, साथ ही डूंगरपुर मिरर के खिताब से जजेस को सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्वैग ऑफ उदयपुर सीजन 3 की ब्रांड एंबेसडर काव्या हरकावत एवं स्वैग ऑफ उदयपुर सीजन 2 के विनर वासु राठौड़ भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान ऋतिक प्रजापत एवं मेहुल चौबीसा ने ऐकरिंग करते हुए समा बांध दिया।कार्यक्रम में इंडिया फैशन से शानू खान, उदयपुर द सोशल डायरी से गौरव सुथार, लेकसिटी डेकोरेशन से सैफ खान सहित प्रतिभागी और दर्शक मौजूद थे।
दो चरणों में शुरू हुए कार्यक्रम में पहला परिचय सत्र और दूसरा टैलेंट राउंड था। डांस के जज वासु राठौड़, हिमांशु दशोरा और राजा भाटिया थे,जबकि संगीत के जज हेमांग जोशी एवं हिमांशु घारू थे वही मॉडलिंग के जज पूजा उपाध्याय एवं मनीष राजावत थे।
इसी के साथ टुडे न्यूज, बंधन टी.वी. भारत एवं दैनिक नवज्योति के संयुक्त तत्वाधान में डूंगरपुर के उभरते हुए व्यवसायियों के लिए राइजिंग ब्रांड्स ऑफ डूंगरपुर कैटेगरी में अवार्ड दिए गए। आहारकार्ट डिलीवरी एप, डी.सी. टैटू स्टूडियो, हैप्पी ब्यूटी सैलून एंड अकैडमी और डूंगरपुर ब्लॉग को प्रशस्ती पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर राइजिंग ब्रांड्स ऑफ डूंगरपुर के अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही उन्हें राइजिंग ब्रांड्स ऑफ उदयपुर के लिए नॉमिनेट किया गया जिसका वितरण समारोह 29 मई को उदयपुर में किया जाएगा।
निर्णायकों ने सामुहिक रूप से अंक प्रदान करते हुए विजेता प्रतिभागियों का चयन किया। जिसमें सीनियर वर्ग में सोहन वर्मा व सौरव भट्टी, जूनियर वर्ग में पार्थ पांचाल ने मिस्टर डूंगरपुर का खिताब जीता। सीनियर वर्ग में जिया साद व जूनियर में मानवी साद ने मिस डूंगरपुर का खिताब जीता। संगीत में जूनियर वर्ग से जिज्ञार्थ साद एवं सीनियर वर्ग से प्रांशु चौहान प्रथम रहे। वही नृत्य में जूनियर वर्ग से कृष्णा पांचाल एवं सीनियर वर्ग से भावना डामोर व यश्विनी वैष्णव प्रथम रहे।
एन.बी.एस. प्राइवेट लिमिटेड एवं एन.एल. फाउंडेशन निदेशक गरिमा माथुर ने बताया कि कंपनी ने ऐसी प्रतिभाएं जिनको अक्सर मंच नहीं मिल पाता है, उन्हें मंच देने के उद्देश्य से सन 2018-19 में इस कार्यक्रम की शुरूआत करी थी और इस साल इसका तीसरा सीजन चल रहा है। इसमें नाथद्वारा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ डूंगरपुर के पश्चात् मई में उदयपुर में अगला कार्यक्रम होगा।