Rajasthan Udaipur

सत्येंद्र कुमार सनाढ्य और शरद कुमावत ने जीता स्वैग ऑफ चित्तौड़गढ़ का खिताब, व्यवसायियों को मिला राइजिंग ब्रांड्स ऑफ चित्तौड़गढ़

नाथद्वारा और राजसमंद में अपार सफलता पाने के बाद चित्तौड़गढ़ में चर्चा का विषय बना हुआ स्टेज कंपटीशन स्वैग ऑफ चित्तौड़गढ़ 16 अप्रैल को द अर्जुन बाग पैलेस में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम एन.बी.एस. प्राइवेट लिमिटेड, एन. एल. फाउंडेशन एवं अर्जुन बाग पैलेस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ।

एन.बी.एस. एवं एन.एल.फाउंडेशन की डायरेक्टर गरिमा माथुर ने बताया कि उनकी कंपनी ने ऐसी प्रतिभाएं जिनको अक्सर मंच नहीं मिल पाता है, उन्हें मंच देने के उद्देश्य से सन 2018-19 में इस कार्यक्रम की शुरुआत करी थी और आज इसका तीसरा सीजन चल रहा है। इसमें नाथद्वारा, राजसमंद और चित्तौड़गढ़ के पश्चात 23 अप्रैल को डूंगरपुर में अगला कार्यक्रम होगा। इसमें हर प्रतिभा को एक मंच प्रदान किया जाता है जिस पर वह अपनी प्रतिभा को दिखा सकें और उसी के आधार पर विजेताओं का चयन किया जाता है। यह कार्यक्रम दो चरणों में होता है पहला इंट्रोडक्शन राउंड और दूसरा टैलेंट राउंड।

डांस के जज वासु राठौड़, रश्मि सक्सैना, हिमांशु दशोरा, सिंगिंग के जज अजय कोदली, हिमांशु गारू एवं अजय कुटियाना मॉडलिंग की जज सोना कुटियाना के अनुसार चित्तौड़गढ़ में सीनियर कैटेगरी में सत्येंद्र कुमार सनाढ्य और जूनियर कैटेगरी में शरद कुमावत ने स्वैग ऑफ चित्तौड़गढ़ जीता साथ ही रेहान साबरी एवं याशिका मोड ने मिस्टर एवं मिस चित्तौड़गढ़ का खिताब जीता। मास्टर अजबान शेख ने जूनियर मिस्टर एवं वनलिका सालवी ने जूनियर मिस का खिताब जीता। मास्टर अजबान शेख ने जूनियर मिस्टर एवं वनलिका सालवी ने जूनियर मिस का खिताब जीता। डांस में एंजेल सोनी ने जूनियर कैटेगरी एवं कृतिका लोथ ने सीनियर कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। सिंगिंग में अजलान शेख जूनियर कैटेगरी में एवं रिजवान खान सीनियर कैटेगरी में प्रथम रहे। काव्या हरकावत एवं वासु राठौड़ स्वैग ऑफ उदयपुर सीजन 3 के ब्रांड एंबेसडर एवं सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर वहां मौजूद थे, साथ ही स्वैग ऑफ चित्तौड़गढ़ सीजन 2 के डांस विनर रितेश बरेथ भी मौजूद थे।

इसी के साथ टुडे न्यूज़, बंधन टीवी भारत एवं दैनिक नवज्योति के संयुक्त तत्वाधान में चित्तौड़गढ़ के उभरते हुए व्यवसायियों के लिए राइजिंग ब्रांड्स ऑफ चितौड़गढ़ कैटेगरी में अवार्ड दिए गए जिनमें स्वाति ब्यूटी पार्लर एवं द अर्जुन बाग पैलेस को सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी प्रदान कर राइजिंग ब्रांड्स ऑफ चितौड़गढ़ के अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही उन्हें राइजिंग ब्रांड्स ऑफ उदयपुर के लिए नॉमिनेट किया गया जिसका वितरण समारोह 29 मई के दिन उदयपुर में किया जाएगा।

मुख्य अतिथि के तौर पर (पूर्व महासचिव एनएसयूआई राजस्थान पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष एमएलएसयू उदयपुर जिला परिषद प्रत्याशी चित्तौड़गढ़) कृष्ण पाल सिंह चुंडावत ने कार्यक्रम में सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में अमित दशोरा, प्रेम शंकर जी दशोरा मौजूद थे। अतिथि के रूप में कविश शर्मा, खुमेंद्र गुर्जर, ललिता रेगर, अर्जुन डांगी कार्यक्रम में पधारे। बंधन टी.वी.भारत एवं टुडे न्यूज ने बतौर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पार्टनर एवं दैनिक नवज्योति ने प्रिंट मीडिया पार्टनर इस कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभाई।

सभी पधारे हुए जजेस एवं अतिथियों द्वारा कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए एवं सुदृढ़ रूपरेखा के लिए एन.बी.एस. एवं एन. एल. फाउंडेशन के डायरेक्टर नितिन दशोरा का विशेष रूप से मंच पर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन एंकर ऋतिक प्रजापत द्वारा किया गया। उदयपुर द सोशल डायरी से गौरव सुथार ,लेकसिटी डेकोरेशन से सैफ खान और भगवती टेंट हाउस ने कार्यक्रम के मैनेजमेंट में सक्रिय भूमिका निभाई।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *