इंस्ट्रानैसल कोविड-19 वैक्सीन इनकोवेक,सरकारी स्तर पर टीके ₹300 वहीं प्राइवेट हॉस्पिटल में इसका खर्च ₹800 होगा

देश में अब नाक से दी जाने वाली नेजल वैक्सीन ‘इनकोवैक’ (INCOVACC) भी उपलब्ध होने वाली है. ये नेजल वैक्सीन निजी अस्पतालों में 800 रुपये और सरकारी अस्पतालों में 300रुपये कीमत पर जनवरी में मिलनी शुरू होगी. भारत की यह पहली नेजल वैक्सीन होगी, जिसे बूस्टर डोज के तौर पर लिया जा सकेगा. इसका ट्रायल पूरा हो चुका है. देश में 14 जगहों पर इसका ट्रायल किया गया था. जिसमें 3100 लोग शामिल हुए. दिसंबर की शुरुआत में भारत बायोटेक के नेजल वैक्सीन को मार्केट में लाने की अनुमति मिली थी. इस वैक्सीन को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे कम पैसे में आम लोगों तक पहुंच सके भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (बीबीआईएल) ने मंगलवार को कहा कि उसकी नाक से दी जाने वाली कोविड-19 रोधी दवा ‘इनकोवैक’ की कीमत निजी बाजार में 800 रुपये (जीएसटी को छोड़कर) और सरकारी आपूर्ति के लिए 300 रुपये (जीएसटी को छोड़कर) रखी गयी है. यह दवा अब कोविन पोर्टल पर उपलब्ध है. टीका बनाने वाली कंपनी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह दवा जनवरी 2023 के चौथे सप्ताह से मिलने लगेगी. इनकोवैक दुनिया की पहली नाक से दी जाने वाली कोविड-19 रोधी वैक्सीन है, जिसे दो प्राथमिक खुराक के लिए और हीट्रोलोगस (विजातीय) बूस्टर खुराक के रूप में इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है. हीट्रोलोगस बूस्टर खुराक में प्राथमिक खुराक से अलग बूस्टर खुराक दी जा सकती है.