ड्रॉपआउट बच्चों के प्रोत्साहन के लिए छात्रवृत्ति:17 नवंबर को होगी परीक्षा, 4 साल तक हर माह मिलेंगे 1 हजार रुपए
सरकारी स्कूलों में ड्रॉपआउट होने वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए लगातार प्रयास जारी है। माध्यमिक स्तर पर अध्ययन को प्रोत्साहित करने के लिए नेशनल मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 17 नवंबर को आयोजित होगी। सोमवार दोपहर बाद शाला दर्पण पर इसके प्रवेश पत्र अपलोड हो जाएंगे। 17 नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक यह परीक्षा आयोजित होगी। हालांकि इस परीक्षा में केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्र योजना के तहत छात्रवृत्ति पाने के लिए हकदार नहीं होंगे।
दरअसल, की छात्रवृत्ति योजना सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले उन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए हैं। जिन्हें अन्य किसी प्रकार की छात्रवृत्ति नहीं मिलती। इस छात्रवृत्ति योजना के लिए सरकारी स्कूलों के कक्षा 9 में अध्ययनरत व नेशनल मींस कम मेरिट परीक्षा बैठ सकते हैं। इसके लिए परिवार की वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार से कम होना जरूरी है।
राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की निदेशक प्रियंका जोधावत ने बताया कि छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल होने पर विद्यार्थी को 4 वर्ष तक यानी 12वीं पास होने तक प्रतिमाह 1 हजार रुपए छात्रवृत्ति मिलती है जो 4 सालों में करीब 48 हजार है। 2008 में योजना मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय ने इसे शुरू किया था। ताकि कमजोर एवं आर्थिक रूप जरूरतमंद प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को इससे जोड़ा जा सके। कुल 1 लाख विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।