Rajasthan Udaipur

दिल्ली से अहमदाबाद वाया उदयपुर फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, उदयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लेडिंग

दिल्ली से अहमदाबाद वाया उदयपुर उड़ान भरने वाली फ्लाइट को गुरुवार को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लेडिंग करानी पड़ी। फ्लाइट दोपहर 3:20 बजे एयरपोर्ट पर लेंड हुई। तभी तुरंत सभी पेसेंजर को फ्लाइट में ही उनके सारे बैग और सामान छोड़कर दूर सुरक्षित भेज दिया गया। तुरंत आर्मी और सुरक्षा कर्मियों की टीम फ्लाइट में पहुंची और डॉग स्क्वायड के जरिए पेसेंजर के हर बैग की चेकिंग की गई।

मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वायड से पूरी फ्लाइट को चेक किया गया। एयरपोर्ट डायरेक्टर योगेश नगाइच ने बताया कि फ्लाइट को लेकर जो धमकी मिली है, हम उसकी पूरी जांच में जुटे हैं। हालांकि फिलहाल पेसेंजर के बैग चेकिंग के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। धमकी कहां से और किसके जरिए दी गई है, इस पर एयरपोर्ट डायरेक्टर ने फिलहाल कुछ नहीं बताया है।

फ्लाइट में सवार एक यात्री ने बताया कि मैं अक्सर इस फ्लाइट में सफर करता हूं। इस बार फ्लाइट को रन-वे पर अलग जगह ले जाकर लेंड कराया गया। केबिन क्रू ने सभी पेसेंजर को एनाउंस करते हुए कहा कि फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है सभी अपने-अपने बैग और सामान छोड़कर दूर चले जाए। इतने में सारे पेसेंजर सहम गए और अपने-अपने बैग छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले गए। करीब डेढ़ से दो घंटे तक चेकिंग हुई।

ह फ्लाइट दिल्ली से अहमदाबाद वाया उदयपुर उडान भरती है। दिल्ली से दोपहर 1:40 बजे रवाना होकर उदयपुर दोपहर 3:20 बजे लेंड करती है। उदयपुर से रवाना होकर यह फ्लाइट शाम 4:40 बजे अहमदाबाद पहुंचती है। अहमदाबाद जाने वाले यात्री परेशान होते रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *