New Delhi Rajasthan State Udaipur

उदयपुर की ओल्ड सिटी में आज की ट्रैफिक व्यवस्था देवझूलनी एकादशी के चलते 2 बजे बाद पांच रूट पर निषिध रहेंगे तिपहिया-चारपहिया वाहन

देवझूलनी एकादशी पर आज शहर भर में निकलने वाली शोभायात्रा और आयोजनों को लेकर उदयपुर की यातायात पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर यातायात व्यवस्था में कुछ बदलाव किया है। इसके तहत आज कुछ रूट पर वाहनों का प्रवेश निषेध किया है।

यातायात पुलिस के अनुसार देव झूलनी एकादशी के पर्व पर उदयपुर शहर के विभिन्न स्थानों से राम रेवड़ियां झांकियों और बैंड बाजो के साथ निकलेगी और इसमें बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन रहेगा।

इसके चलते जगदीश चौक पर श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होने पर मौके की स्थिति के अनुसार दो पहिया वाहनों का भी प्रवेश निषेध किया जा सकता है। पुलिस ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे कार्यक्रम के दौरान उक्त यातायात व डायवर्जन व्यवस्था की पालना में सहयोग करें।

आमजन अपने वाहनों की पार्किंग यहां कर सकते

  • रंग निवास
  • चांदपोल
  • हाथीपोल

    यहां 2 बजे बाद तिपहिया और चारपहिया वाहनों का निषेध

    1. रगं निवास से जगदीश चौक तक
    2. हाथीपोल से घण्टाघर-जगदीश चौक तक
    3. चांदपोल से जगदीश चौक तक
    4. भड़भुजा घाटी से जगदीश चौक तक
    5. सुरजपोल दरवाजे से अस्थल मन्दिर, मुखर्जी चौक, बड़ा बाजार, घण्टाघर होकर जगदीश चौक तक

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *