उदयपुर में जुलाई में आए जून से ज्यादा टूरिस्ट

उदयपुर में जून महीने के मुकाबले जुलाई महीने में टूरिस्ट ज्यादा घूमने आए। इसमें कुल टूरिस्ट के साथ ही विदेशी टूरिस्ट का आंकड़ा भी यहां बढ़ा है।
पर्यटन विभाग की और से जारी डेटा के अनुसार जुलाई 2025 में उदयपुर में 1,44,500 देसी और 5053 विदेशी पर्यटक मिलाकर कुल 1,49,553 टूरिस्ट यहां घूमने आए है। जबकि बीते जून महीने में उदयपुर में 1,42,790 पर्यटक घूमने पहुंचे। इनमें 1,40,600 देसी और 2190 विदेशी शामिल थे।
अब अगस्त महीने में जन्माष्टमी होने से यहां गुजराती पर्यटकों और विदेशी मेहमानों की संख्या ज्यादा रहेगी। बता दें कि जन्माष्टमी पर राजसमंद के श्रीनाथजी, कांकरोली के द्वारिकाधीश मंदिर में सबसे ज्यादा गुजराती आते है और ये सब उदयपुर भी आते है। यहां पर भी जगदीश मंदिर में विदेशी टूरिस्ट भी जन्माष्टमी देखने आते है।
पर्यटन विभाग की डिप्टी डायरेक्टर शिखा सक्सेना ने बताया कि अगस्त महीने में भी टूरिस्ट का आंकड़ा अच्छा रहने की उम्मीद है।