टेकरी स्थित राजराजेश्वर मंदिर में सवा लक्ष महामृत्युंजय पार्थिव शिवलिंग अनुष्ठान संपन्न , संपूर्ण विश्व से मांस भक्षण की समाप्ति के संकल्प को लेकर किया गया अनुष्ठान
उदयपुर, टेकरी स्थित राजराजेश्वर महादेव जी की विशेष अनुकंपा से “सवा लक्ष्य महामृत्युंजय पार्थिव शिवलिंग अनुष्ठान” संपन्न हुआ। 10 जुलाई सोमवार को पंडित दिनेश जी द्वारा इस अनुष्ठान को विधिवत गणपति जी एवं रूद्र कलश की स्थापना के साथ प्रारंभ कराया गया। जिसमें सवा लाख शिवलिंगों का निर्माण करने का संकल्प नितिन दशोरा ( डायरेक्टर नितिन ललित फाउंडेशन) एवं सुरभि मेनारिया धींग (विप्र सेना, शहर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ) द्वारा लिया गया था। संपूर्ण विश्व से मांस भक्षण की समाप्ति, पशुओं पर होने वाले अत्याचारों की रोकथाम, हमारी सनातन संस्कृति के ऐसे अनुष्ठानों को बढ़ावा देने हेतु जो कि चमत्कारिक परिणाम देते हैं, आज के युवाओं में इन अनुष्ठानों के प्रति समर्पण का भाव पैदा करने हेतु एवं स्व मनोकामना पूर्ति के संकल्प को लेकर अनुष्ठान किया गया है।
सावन मास में यह अनुष्ठान सभी मनोकामना को पूर्ण करने वाला, अकाल मृत्यु का भय दूर करने वाला, अभय दान और धन-धान्य सुख समृद्धि और सौभाग्य देने वाला है। अनुष्ठान संपूर्ण होने पर दिनांक 23 जुलाई को दशांश हवन में शिवलिंग निर्माण करने वाले सभी भक्तजन उपस्थित थे तथा उनके द्वारा आहुतियां भी दी गई। अनुष्ठान संपन्न होने के पश्चात सभी शिव भक्तोंजनों ने प्रसादी का लाभ लिया।
नितिन ललित फाउंडेशन के डायरेक्टर गरिमा माथुर ने बताया कि यह अनुष्ठान नितिन ललित फाउंडेशन, शिवसेना और विप्र सेना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था जिसमें पार्थेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं मंडल का निर्माण श्रीमान ललित शंकर जी दशोरा द्वारा किया गया तथा सभी शिवलिंगों की संख्या की गिनती श्रीमती पुष्पा दशोरा जी एवं उनकी टीम द्वारा की गई। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि नितिन दशोरा द्वारा पिछले वर्ष नवंबर माह में यह अनुष्ठान कराया गया था जिसमें भक्तजनों ने बढ़ चढ़कर शिवलिंग का निर्माण किया था। पिछले वर्ष गौमाता में व्याप्त लंबी रोग की रोकथाम के लिए यह अनुष्ठान कराया गया था जिसके सजीव परिणाम आप सभी के समक्ष हैं। भक्तजन जो मनोकामना लेकर इस अनुष्ठान में भागीदार बने थे उनके घर से रोग, दुख, कष्ट और पीड़ा का निवारण राज राजेश्वर महादेव जी द्वारा किया गया।
इस अनुष्ठान में मुख्य अतिथि के रूप में “राज राजेश्वर महादेव” एवं “राजराजेश्वरी माता जी” स्वयं उपस्थित रही।
मंदिर मंडल समिति से गादीपति श्रीमान धर्मेंद्र जी गुर्जर , भीम शंकर जी नागदा एवं अन्य मंदिर मंडल सहायक उपस्थित रहे।
शिवसेना से रविराज सोनी, तेज प्रकाश औदिच्य, गिरिराज भावसार, रामलाल गुर्जर, गोपाल नाथ, महावीर सिंह चौहान, ललित सेन, बाल किशन साहू, दिनेश बंजारा, राजकुमार सोनी, कैलाश वैष्णव, महावीर सिंह चौहान, तुषार, रानी भाटिया, मंजू राजपूत, वंदना राजपूत, ज्योति खत्री, कल्पना सोनी, रेखा सोलंकी, ममता राठौड़, रानी सोनी, प्रियंका सिंह, उषा शर्मा, ललिता पालीवाल,करुणा औदिच्य, निर्मला औदिच्य, पूजा औदिच्य, डॉली, औदिच्य, वीणा औदिच्य, भावना औदिच्य, राजकुमारी औदिच्य, मंजू औदिच्य, देउबाई औदिच्य उपस्थित रहे।
विप्र सेना से अनुष्ठान में नंदिनी बख्शी, नीता नंदवाना, निर्मला नंदवाना, निवेदिता जोशी, प्रेषिका दाधीच, मधु औदिच्य, दिव्या सारस्वत, प्रेमलता मेनारिया, पूर्णिमा मेनारिया, लतिका मेनारिया, रीना पानेरी, वंदना मेनारिया, नलिनी मेनारिया, ज्योति ,योगिता ,चेष्टा और ज़िला टीम आदि उपस्थित रहीं। देहात ज़िला अध्यक्ष तारा पालीवाल ने शिव भजन प्रस्तुत किये।
विप्र सेना प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा, महामंत्री गोविंद दीक्षित, प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम मेनारिया, यशवंत पालीवाल, राजेश भट्ट, संजय बोड़ा,मोहन मेनारिया, बंसी लाल मेनारिया, अनूप औदिच्य और सभी पदाधिकारियों ने पूजा लाभ लिया।
नितिन ललित फाउंडेशन से रितिक प्रजापत, कार्तिक सिंह सिसोदिया, अर्जुन और कपिल का इस आयोजन में विशेष सहयोग रहा, जिसमें ज्योतिर्लिंगों का निर्माण कपिल द्वारा किया गया।