Bharatpur Bikaner Jaipur Jodhpur Kota Rajasthan State Udaipur

सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती एग्जाम 1 लाख 59 हजार अभ्यर्थी उदयपुर में एग्जाम देंगे

21 से 27 दिसंबर तक राजस्थान लोकसेवा आयोग की सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा होगी। उदयपुर जिले में 1 लाख 59 हजार 659 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पुलिस-प्रशासन ने इस बड़ी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी कर ली है। दो शिफ्ट में हर दिन अलग सब्जेक्ट का एग्जाम होगा। सुबह की शिफ्ट में 91943 और शाम की में 67716 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जी.के. व सोशल साइंस का पेपर इसमें पहले होगा। दूसरे दिन हिंदी और तीसरे दिन अंग्रेजी व उर्दू विषय का पेपर होगा। सर्दी के मौसम को देखते हुए परीक्षा के दौरान आरपीएससी ने परीक्षार्थियों के ड्रेस कोड को लेकर राहत दी है। लेकिन कुछ पाबंदी अभी भी रखी गई है। अभ्यर्थियों को गर्म कपड़े व जूते पहनने की छूट दी है।परीक्षार्थी किसी प्रकार की घड़ी, चश्मा, बेल्ट, गंडा-ताबीज, हेड स्कार्फ नहीं पहन सकेंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *