कोरियोग्राफर की टीम पर लाठियों से हमला, VIDEO:होटल के बाहर पैसे मांगने लगे बदमाश, नहीं दिए तो सरियों और डंडों से लहूलुहान किया
उदयपुर के अंबामाता थाना क्षेत्र में बीती रात एक रिसोर्ट के बाहर अज्ञात बदमाशों ने एक कोरियोग्राफर पर हमला कर दिया। साथ ही उनकी टीम पर भी हमला किया। टीम के लोग जैसे ही रिसोर्ट से कार्यक्रम खत्म कर बाहर निकले तो 8-10 हथियारबंद बदमाश खड़े थे। बदमाशों ने पैसे की मांग की। पैसे नहीं देने पर उन्होंने हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान कुछ युवकों ने हमले का वीडियो भी बना लिया। वहीं, एक्शन में आई पुलिस ने भी गुरुवार दोपहर बाद चारों बदमाशों को हिरासत में ले लिया।
दरअसल, कोरियोग्राफर भारत वर्मा अपनी टीम के साथ कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने के बाद जैसे ही रिसोर्ट के बाहर निकले तो अज्ञात बदमाशों ने उनसे पैसे की मांग की। कोरियोग्राफर और उनकी टीम ने मना किया तो बदमाशों ने हथियारों से हमला कर दिया। धार-धार हथियार होने से भारत वर्मा और उनके कुछ साथी जख्मी हो गए।
इसी दौरान कुछ युवकों ने अपने मोबाईल से हमले का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। हादसे के बाद सुबह पीड़ित युवक ने थाने पहुंचकर लिखित रिपोर्ट दी, जिसके बाद पुलिस ने उसका मेडिकल करवाया। थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ ने बताया कि पीड़ित युवक की रिपोर्ट और वीडियो के आधार पर पुलिस ने चारों युवकों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया है। बहस के बाद दोनो पक्षों में विवाद होने की बाद सामने आई है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद हमले का वास्तविक कारण सामने आ पाएगा।