Health Rajasthan State Udaipur

गोगुंदा-कुंभलगढ़ जैसे क्षेत्र में अब मरीजों के लिए एंबुलेंस :- उदयपुर में तैयार मोटर बाइक एंबुलेंस

दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मोटर बाइक एंबुलेंस शुरू की जा रही है जो सीधे मरीज के घर तक पहुंच जाएगी। ये सुविधा सबसे पहले उदयपुर जिले के गोगुंदा व राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ क्षेत्र में शुरू की गई है। असल में यह पहल की है रोटरी क्लब मीरा उदयपुर ने। क्लब की अध्यक्ष संगीता मूंदड़ा बताती है कि ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता है और उसमें सबसे बड़ी मुसीबत एंबुलेंस का समय पर नहीं पहुंचना सामने आया है। संगीता मूंदड़ा कहती है कि सेवा के हमारे इस मिशन के तहत हमने इस बार इस कार्य को हाथ में लिया और गोगुंदा व कुंभलगढ़ जैसे सूदुर इलाकों के लिए ये मोटर बाइक एंबुलेंस तैयार कराई। उनका विजन था कि ऐसा कुछ किया जाए तो इस प्रकार के क्षेत्र में इन महिलाओं को बड़ी मदद मिलेगी। प्लान को रोटरी डिस्ट्रिक्ट गर्वनर डा. निर्मल कुणावत के साथ शेयर करते हुए आगे बढ़ाया और यह साकार रूप ले चुका। वे कहती है कि इसके लिए रोटरी क्लब ऑफ मुंबई लेकर्स ने फंड दिया। उस क्लब की मेडिकल डायरेक्टर एकता मेनन का सहयोग रहा।

 मोटर बाइक एंबुलेंस की खासियत

  • बाइक के पीछे ट्राली स्वरूप में एंबुलेंस को डिजाइन किया
  • मरीज के आराम के लिए स्ट्रेचर पर बेड लगा है
  • अंदर की तरफ पंखा और बेट्री स्थापित की है
  • अंदर परदे लगे है और खुली हवा के लिए विंडो भी दी है
  • बाहर की तरफ हैंगिंग स्टैंड जिस पर मरीज को ग्लूकोज की बोतल लगा सकते
  • दूर से लग जाए एंबुलेंस है इसके लिए लाइट भी दी
  • बाहर सायरन भी लगा रखा
  • मरीज को जैसे ही अंदर लेना हो तब पूरा कवर्ड पार्ट ऊपर हो जाता है

 

    मोटर बाइक एंबुलेंस के फायदे

  • कम समय में मरीजों तक पहुंच जाएगी
  • जिन रास्तों में बड़ी एंबुलेंस की पहुंच नहीं वहां ये पहुंचेगी
  • सिंगल पट्टी वाले रास्तों पर भी ये एंबुलेंस आराम से चलेगी
  • प्राथमिक चिकित्सालयों में एंबुलेंस नहीं तो ये मददगार साबित होगी

क्लब की सचिव कविता श्रीवास्तव कहती है कि इन दोनों क्षेत्र में एंबुलेंस का संचालन दो एनजीओ के जरिए किया जाएगा, जो उस क्षेत्र में काम कर रहे हे। गोगुंदा क्षेत्र में बेसिक हेल्थ केयर तो कुंभलगढ़ में एक्शन रिसर्च ट्रेनिंग फॉर हेल्थ को यह मोटर बाइक एंबुलेंस का संचालन का जिम्मा दिया। इनसे हर तीन महीने में रिपोर्ट लेंगे कि वो किस तरह से काम कर रहे है। हम देखने भी जाएंगे और जो भी कमी सामने आएगी उसको दूर करेंगे।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *