Udaipur

जी-20 शेरपा सम्मेलन: अंतिम दिन रणकपुर और कुंभलगढ़ दुर्ग विजिट

उदयपुर के कलेक्टर ताराचंद मीणा, एसपी विकास शर्मा, आईजी प्रफुल्ल कुमार के साथ सभी जी-20 देश और 9 अतिथि देशों के विदेशी मेहमान शेरपा और अन्य डेलिगेट्स ने ऐतिहासिक कुंभलगढ़ दुर्ग और रणकपुर जैन मंदिर का विजिट किया। उदय विलास कुंभलगढ़ पहुंचने पर जनजाति सहरिया नृत्य और अन्य नृत्यों की प्रस्तुति से स्वागत किया गया। इसके बाद दुर्ग स्थित शिव मंदिर के दर्शन कर माथे पर चंदन का तिलक भी लगाया। इसके बाद कुंभलगढ़ दुर्ग को विजिट किया। शेरपाओं ने दुर्ग की बनावट और स्थापत्य कला की खूब सराहना की। इसके बाद जी-20 शेरपा रणकपुर जैन मंदिर पहुंचे। उन्हें पूरे मंदिर का भ्रमण कराया गया। मंदिर की नक्काशी विशाल पाषाण स्तंभों और आकर्षक कलाकृतियों की विदेशी मेहमानो ने सराहना की। इस पल को यादगार बनाने के लिए सभी विदेशी मेहमान मोबाइल से फोटो-वीडियो लेते रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *