Rajasthan State Udaipur

‘शिवसेना का अनूठा आगाज’ हर मंगलवार अलग-अलग मंदिरों में करेगी हनुमान चालीसा का पाठ

आजकल शिवसेना जहां-तहां धार्मिक अनुष्ठान एवं मंदिरों पर अनेकानेक क्रियाकलाप करते देखी जा रही है, एवं सनातन के प्रति जागरूकता बढ़ाने का काम कर रही है। हर मंगलवार हनुमान चालीसा के इस अभियान की शुरुआत दिनांक 29 अगस्त को घंटाघर स्थित बैंक वाले हनुमान जी मंदिर से हुई। दूसरे मंगलवार दिनांक 5 सितंबर को सोमेश्वर महादेव जी सवीना मंदिर में स्थानीय निवासियों के साथ हनुमान चालीसा का उद्घोष किया गया। इसके पूर्व शिवसेना ने श्रावण मास में टेकरी स्थित राजराजेश्वर मंदिर में 15 दिवस का सवा लक्ष्य महामृत्युंजय पार्थिव शिवलिंग अनुष्ठान करवा कर बहुत से सनातनियों को सनातन से जोड़ा था। इस अनुष्ठान से बहुत से लोगों की पीड़ा समाप्त हुई थी। जिला अध्यक्ष तेज प्रकाश औदीच्य ने बताया की सनातन को बुरा भला कहने वालों के पास सनातन की सही शिक्षा नहीं है। अगर होती तो वह उसे बुरा भला नहीं कहते। उन्होंने कहा की सनातन एक संस्कृति है, और मानवता उसका धर्म है। सनातन संस्कृति में हर जीव को साथ लेकर चलने का उल्लेख हर धर्म ग्रंथ में मिलता है।लेकिन कुछ लोगों के पास इसकी शिक्षा नहीं है, और यह शिक्षा तभी मिल पाएगी जब सनातनी पूरी तरह से मंदिर से जुड़ेगा और इस मंदिर से जुड़ाव बढ़ाने के लिए हर मंगलवार को शिवसेना शहर के बजरंगबली के किसी एक मंदिर में जाकर स्थानीय निवासियों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे एवं हर मंदिर में गुरुकुल की स्थापना कर वैदिक शिक्षा की पुनः शुरुआत करेंगे। राज्य उपप्रमुख रविराज सोनी ने बताया की उदयपुर का हर मंदिर शिवसेना के संरक्षण में है और भक्तों के लिए मंदिर सदैव खुले हैं। आप किसी भी मंदिर में जाकर भक्ति कर सकते हैं। आपको रोका नहीं जा सकता बस मंदिर की मर्यादा को भंग ना करें और हर मंगलवार को जाकर किसी भी हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का एक नियमित समय पर पाठ करें। शिवसेना का नियमित समय 8:00 बजे का है, आप चाहे तो शिवसेना के साथ भी चल सकते हैं, अन्यथा स्वयं भी किसी मंदिर में जाकर पाठ कर सकते हैं। इससे आपका मनोबल बढ़ेगा और डिप्रेशन लेवल भी घटेगा, साथ ही जिंदगी में आने वाली परेशानियों से लड़ने की हिम्मत भी बनेगी। जब कोई छोटा बच्चा हनुमान चालीसा का पाठ पढता है तो उसकी एकाग्रता बढ़ती है और एकाग्रता बढ़ाने के साथ वह अपने शिक्षा स्तर पर भी धीरे-धीरे अच्छा होने लगता है, खास तौर पर वह बच्चे जिन्हें याद नहीं रहता वह जरूर इस हनुमान चालीसा को हफ्ते में एक बार पढ़े हो सके तो रोज पढ़े इससे उनकी रोजमर्रा की जीवन में आने वाली परेशानियां दूर तो नहीं लेकिन कम जरूर होगी। शिवसेना ने ज्यादा से ज्यादा सनातनियों को समय निकालकर हनुमान चालीसा का पाठ करने का आवाहन किया है और सभी से निवेदन किया है कि अपने धर्म और संस्कृति से जुड़े और खुद को अकेला ना समझे शिवसेना आपके साथ है।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *