Rajasthan State Udaipur

डेस्टिनेशन वैडिंग का क्रेज बढ़ा:वैडिंग वायर के सर्वे में जयपुर-उदयपुर ग्रैंड वैडिंग के लिए पसंदीदा जगहों में, मसूरी-लोनावला भी लोगों की चॉइस लिस्ट में

अगले महीने कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी का गवाह बनने वाले राजस्थान के दो शहर देशभर में शादी के लिए लोगों की पसंद बने हुए हैं। राजस्थान के उदयपुर और जयपुर डेस्टिनेशन वैंडिंग के लिए देशभर के लोगों की चॉइस लिस्ट में टॉप पर हैं। वैडिंग प्लानर कम्पनी वैडिंग वायर इंडिया ने हाल ही में आंकड़े जारी कर बताया है कि कोरोना काल के बाद अब डेस्टिनेशन वैंडिंग के लिए हर जयपुर, उदयपुर, मसूरी और लोनवला लोगों की टॉप चाइंस हैं। वैडिंग डेस्टिनेशन को लेकर आने वाली पूछताछ में सौ में से हर 10वीं इन्कवायरी इन्हीं चार जगहों के लिए आ रही है।

वैडिंग वायर इंडिया ने हाल ही में जारी अपने आंकड़ों में बताया कि इस साल डेस्टिनेशन वैडिंग्स की संख्या और इसमें लोगों के इंटरस्ट में काफी बढ़ोतरी हुई है। नवम्बर 2021 में यह पिछले साल के मुकाबले 57 फीसदी तक बढ़ा है। कोरोना का खतरा कम होना और वैक्सीनेशन इसके पीछे बड़ी वजह बताई जा रही है। सामने आया कि इस साल के अंतिम क्वार्टर में दिल्ली-एनसीआर, मुम्बई, लखनऊ, बैंगलुरू और जयपुर डेस्टिनेशन वैडिंग के लिए काफी डिमांड में रहे हैं। इसके चलते होटल्स और बैंक्वेट हॉल्स की डिमांड एकदम से बढ़ गई। जुलाई 2021 से इस ट्रैंड में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

दूसरे-तीसरे क्वार्टर की शादियां चौथे पर शिफ्ट हुई

वैडिंग वायर के सर्वे में सामने आया कि जिन लोगों ने दूसरे और तीसरे क्वार्टर में कोरोना के कारण शादियां शिफ्ट कर दी थी। उन्होंने अंतिम क्वार्टर में अपनी शादियां प्लान कर ली। साथ ही इसमें अक्टूबर के महीना काफी बढ़िया साबित हुआ। नवम्बर में भी इस तरह की काफी शादियां हुई। बता दें कि मार्च 2020 में कोरोना के बाद से होटल इंडस्ट्री पर काफी विपरीत प्रभाव पड़ा था। डैस्टिनेशन और ग्रैंड वैडिंग्स नहीं होने से होटल इंडस्ट्री को काफी दिक्कतें हुई थी।

उदयपुर-जयपुर बन चुके हैं कई शादियों के गवाह

राजस्थान में जयपुर और उदयपुर कई देशी-विदेशी शादियों के गवाह बन चुके हैं। यहां साधारण कपल से लेकर सिलेब्रिटीज भी अपनी वैडिंग प्लान करते आए हैं। रवीना टंडन, नील नीतिन मुकेश, ईशा अम्बानी सहित कई सितारों की शादियां और वैडिंग इवेंट्स उदयपुर में हो चुके हैं।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *