Rajasthan State Udaipur

सेंट्रल पब्लिक स्कूल में फैशन शो में ‘कदम सीजन – 4 ‘ का आयोजन ,नन्हे मुन्नों ने लिया उत्साह से रैंप वॉक का आनंद

एम स्क्वायर प्रोडक्शन एंड ईवेंट के सी. ई. ओ. मुकेश माधवानी ने बताया की न्यू भूपालपुरा स्थित सेंट्रल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में नन्हें मुन्ने बच्चों के लिए भव्य फैशन शो ‘ कदम सीजन – 4 ‘ का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में 2 से 12 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह से भाग लिया ।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती चेतना भाटी (डीवाई एसपी , सीआईडी ) के साथ अन्य सम्मानित अथिति श्रीमती प्रेमा दोषी (अध्यक्ष- अनुपमा क्लब ), श्रीमती यशोदा जी ( निदेशिका बाल कल्याण समिति उदयपुर ), श्रीमती अर्चना चारण (संस्थापिका राधा फाउंडेशन व समाजसेवी ), श्री राजेश शर्मा ( निदेशक क्रिएशन ग्रुप उदयपुर ), श्री मुकेश माधवानी ( संस्थापक एम स्क्वेयर प्रोडक्शन हाउस ), श्रीमती अलका शर्मा ( चेयरपर्सन सी पी एस व रॉकवुड्स) तथा डॉ . दीपक शर्मा ( निदेशक सी पी एस एवं रॉकवुड्स ) एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित थे ।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन द्वारा हुआ । इसके उपरांत छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया । वंदना नृत्य ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया । नन्ही मुन्नी परियों ने मनमोहन स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी । कदम सीजन – 4 के प्रथम चरण में 2 से 5 वर्ष तक के नन्हे मुन्ने बच्चों ने रैम वॉक प्रस्तुत किया द्वितीय चरण में 6 से 8 वर्ष तथा तृतीय चरण में 9 से 12 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों ने अपनी मॉडलिंग की अदाओं को आत्मविश्वास से उपस्थित लोगों का मनमोह लिया ।

रंग -बिरंगे विभिन्न परिधानों में सजे बच्चे बहुत आकर्षक लग रही थे। रैंप वॉक के विभिन्न वर्गों के निर्णायक के रूप में सुश्री रिमझिम शर्मा (मॉडल कोरियोग्राफर अभिनेत्री), श्रीमती आबिदा वागलबाला ( विजेता दीवा लेक सिटी 2023 ) एवं श्री छत्रपाल सिंह ( मॉडल व अभिनेता ) उपस्थित थे ।

कार्यक्रम के विशेष आकर्षण के रूप में बाल कल्याण समिति के बच्चों ने रैप वॉक में भाग लिया और विशेष वर्ग में विजेता रोशन लाल गमेती रहे ।

रैंप वॉक वर्ग 2 से 5 की विजेता पंखुड़ी छाबड़ा , वर्ग 6 से 8 की विजेता नव्या ओदिचय और वर्ग 9 से 12 की विजेता सोनिया मंडवानी रही ।

विजेताओं को शानदार ट्रॉफी और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया । विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती अलका शर्मा ने अपने उद्बोधन द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चों की आत्मविश्वास की प्रशंसा करते हुए उन्हें जीवन में सफलता के लिए कर्मरत रहने का संदेश देते हुए प्रेरित किया ।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती छाया बिलोची एवं सी. पी. एस. के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया । इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती अलका शर्मा, डॉ .दीपक शर्मा ( निदेशक सी पी एस एवं रॉकवुड्स ) ,प्रशासकीय निदेशक – श्री अनिल शर्मा , संयुक्त निदेशक -श्री विक्रमजीत सिंह शेखावत , प्राचर्या श्रीमती पूनम राठौर, स्कूल ऐडमिस्ट्रटर सुनील बाबेल ने विजेताओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *