प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूजनीय माताश्री श्रीमती हीराबा का शुक्रवार सुबह निधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूजनीय माता श्री श्रीमती हीराबा का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। उन्होंने अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में सुबह 3:30 बजे अंतिम सांस ली। मंगलवार को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीएम सुबह 7:45 पर अहमदाबाद पहुंचे, जहां से अहमदाबाद के रायसण गांव में अपने भाई पंकज मोदी के घर पहुंचे। मोदी अपने कंधे पर पार्थिव देव लेकर शव वाहन तक गए । अंतिम यात्रा सेक्टर-30 श्मशान घाट तक गई जहां अंतिम संस्कार की क्रिया-विधि संपन्न होगी।