ताज क्लब सवीना ने जीता उदयपुर मुस्लिम प्रीमियर लीग 2025 का खिताब
उदयपुर । शनिवार 1 मार्च 2025 । फ़रवरी 28 के दिन एम बी (बी )ग्राउंड पर एम.एफ.सी. ग्रुप और ताज ग्रुप सवीना के बीच खेला गया उदयपुर मुस्लिम प्रीमियर लीग का फ़ाइनल। उदयपुर मुस्लिम प्रीमियर लीग का आग़ाज़ 16 फ़रवरी को हुआ था। आयोजक आबिद रसूल खान ने बताया की अतिथि बालू भील [कांग्रेस देहात कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष ], दिलीप सिंह यादव [डायरेक्टर सक्सेस ग्रुप ], अर्पित त्रिपाठी [रेडियो सिटी लोकेशन हेड ], रशू टेंट से रशीद जी, पंचायत महावत वारी सचिव वसीम खान, समाजसेवी गुलाम रसूल, मुस्लिम महासंघ सम्भागीय अध्यक्ष तोकिर मोहम्मद आदि गणमान्य समाज जन मौजूद रहे।
आयोजक नईम ख़ान ने फाइनल के बारे में बताते हुए कहा की फ़ाइनल ताज क्लब सवीना और एम एफ सी ग्रुप के बीच हुआ जिसमें ताज क्लब सवीना टीम ने अपनी धुआंधार इंनिंग से इस खिताब को अपने नाम किया। टीम मेम्बर वक़ार ख़ान, तौसीफ़ ख़ान, जुबेर, नूर मोहम्मद आदि ने इस टूर्नामेंट के शुरू से आख़िर तक अपनी ज़िम्मेदारियो को सराहनीय तोर पर संभाला
मैच क़े समाप्त होने क़े बाद पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम रखा गया।