Rajasthan State Udaipur

बिना बिजली कनेक्शन मकान-दुकान रोशन:488 स्थानों पर बिजली चोरी व अवैध कनेक्शन पकडे़, वसूले 5 करोड़ रुपए, दो दिन में 24 हजार जगह जांच

अजमेर डिस्कॉम ने राजस्व वसूली अभियान के तहत अब ऐसे कनेक्शनों की जांच की, जहां या तो कनेक्शन नहीं है या फिर काट दिए। डिस्कॉम के 11 जिलों में बीते दो दिनों में ऐसे 24 हजार जगह पर जांच की तो पाया कि कहीं पर सीधे लाइन से कनेक्शन लिया तो कहीं पर पड़ौस से ही बिजली लेकर अपने घर या दुकान रोशन कर रखे थे। ऐसे 488 स्थानों पर बिजली चोरी व अवैध कनेक्शन पाए गए। इनके खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया जा रहा है और अभियान में अब तक 5 करोड़ रुपए की वसूली की गई।

डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि निगम ने विशेष राजस्व वसूली अभियान के तहत उन उपभोक्ताओं के परिसरों की जांच की, जिनके कनेक्शन स्थायी रूप से काट दिए गए थे। शुरुआती दो दिनों में अजमेर डिस्कॉम की टीम ने 11 जिलों में 24 हजार परिसरों की जांच की। जिसमे 488 उपभोक्ताओं के परिसरों में अवैध रूप से बिजली की सप्लाई चालू पाई गयी। टीम ने ऐसे उपभोक्ताओं से लगभग 5 करोड़ रुपयों की राजस्व वसूली भी की। अभियान में डिस्कॉम की ओ एंड एम विंग के अतिरिक्त एम एंड पी विंग, विजिलेंस विंग, प्रोजेक्ट विंग तथा लेखा शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारी भी शामिल है।

यहां की जांच, तो हुआ खुलासा

अजमेर जिला वृत्त में 1032 , भीलवाड़ा वृत्त में 3035, नागौर वृत्त में 2595, अजमेर शहर वृत्त में 972, सीकर वृत्त में 2503 , झुंझुनूं वृत्त में 3016, उदयपुर वृत्त में 2690, राजसमंद वृत्त में 1521, बांसवाड़ा वृत्त में 834, चित्तौड़गढ़ वृत्त में 1928, डूंगरपुर वृत्त में 664, प्रतापगढ़ वृत्त में 517, एमएण्डपी विंग ने 1192, विजिलेंस विंग ने 969, आईटी विंग ने 145, प्रोजेक्ट विंग ने 41 तथा टेक्निकल ऑडिट विंग ने 51 उपभोक्ताओं के परिसरों की जांच की।

इस दौरान 488 परिसरों में कनेक्शन कटने के बावजूद बिजली सप्लाई चालू पाई गई। इन सभी के विरुद्ध निगम नियमानुसार कार्यवाही की गई है। जिसमे 419 के विरुद्ध एफ.आईं.आर दर्ज कराई जा रही है तथा 72 लाख 62 हजार रुपयों का जुर्माना लगाया गया। पीडीसी व डीसी उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली भी की गई। जिसमें अजमेर जोन से 56 लाख, झुंझुनूं जोन से 1 करोड़ 17 लाख तथा उदयपुर जोन से 3 करोड़ 95 लाख रुपयों की राजस्व वसूली की गई।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *