अजयपाल लांबा व एसपी शर्मा ने पुलिस लाइन में मनाई होली, डिप्टी क्षिप्रा माथुर सहित कई महिला पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे
उदयपुर में बुधवार को पुलिस के आला अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने जमकर होली खेली। आईजी अजयपाल लांबा और एसपी विकास शर्मा ने फिल्मी सॉन्ग पर पुलिस कर्मियों के साथ खूब डांस किया। होली उत्सव का आयोजन स्थल पुलिस लाइन था जहां पानी की फुहारों के बीच गुलाल रंग लगाकर हर कोई यहां एन्जॉय करते नजर आया। कंधों पर बैठे-बैठे आईजी-एसपी भी हाथ लहराते हुए नाच रहे थे। हर कोई इस पल को जोश और उत्साह के साथ सेलिब्रेट करता दिखा। यहां बड़ी संख्या में डिप्टी क्षिप्रा माथुर सहित कई महिला पुलिस अधिकारी व महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। जिन्होंने भी जमकर डांस किया। होली के इस मौके पर आईजी अजयपाल लांबा पुलिस कर्मियों कुछ मांगों को पूरी करने के लिए आश्वासन देते नजर आए। सपी विकास शर्मा ने कहा कि कल मंगलवार को होली पर पूरी पुलिस की टीम ड्यूटी पर थी। आज सभी ने एक जगह एकत्रित होकर होली मनाई। आमतौर पर पुलिस आपस में इस तरह पर्व नहीं मना पाती है ऐसे में परिवार के रूप में इस पर्व को मनाया गया।