राजस्थान में लू की जगह चक्रवात ‘मोचा’ की एंट्री संभव: तीन दिन की बारिश में 2 महीने का कोटा पूरा

राजस्थान में इस बार मार्च से अब तक लगातार आ रहे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और दक्षिण राजस्थान में बने दो से ज्यादा साइक्लोनिक सिस्टम के कारण अच्छी बारिश हुई है।मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मई के दूसरे सप्ताह तक लू का असर नहीं रहेगा, लेकिन बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में 9 मई तक चक्रवात बनने की संभावना है।
इन 64 दिन के अंदर पूरे राजस्थान में औसत बारिश 10.1MM बरसात होती है, लेकिन इतनी बरसात तो एक से 3 मई के दौरान ही हो गई। पूरे 64 दिन की रिपोर्ट देखें तो औसतन 43MM पानी गिर चुका है।
बारिश-आंधी का ये सिलसिला फिलहाल दो-तीन दिन और बना रहेगा। मौसम केंद्र जयपुर ने 6 मई तक राजस्थान के कई शहरों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।उदयपुर संभाग के राजसमंद जिले में पिछले दो सप्ताह में जबरदस्त बारिश हुई। यहां एक मार्च से 3 मई तक औसत 7.8MM बरसात होती है, जबकि इस बार ये बारिश 71.1MM से भी ज्यादा हो गई।