अब उदयपुर की सूरत से एयर कनेक्टिविटी:सूरत से उदयपुर के लिए नई फ्लाइट शुरू, सवा घंटे में सूरत पहुंचाएगी, सप्ताह में तीन दिन फ्लाइट, कोलकाता के लिए भी सीधी फ्लाइट जल्द
उदयपुर की एयर कनेक्टिविटी एक और बढ़े शहर से हो गई है। अब उदयपुर से सूरत के बीच एक बार फिर नई फ्लाइट चलनी शुरू हो गई है। दोनों शहरों के बीच यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन चलेगी। गुरुवार, शनिवार और रविवार को दोनों शहरों के बीच यह डायरेक्ट फ्लाइट चलेगी। स्पाइस जेट की यह फ्लाइट सूरत से दोपहर 3.55 पर चलेगी और 1 घंटे और 10 मिनट में शाम 5 बजकर 5 मिनट पर उदयपुर पहुंचा देगी। इसके बाद शाम 5.30 बजे ये उदयपुर से टेकऑफ करेगी और 1 घंटे और 25 मिनट में शाम 6.55 बजे सूरत पहुंचा देगी। इसी गुरुवार से ही उदयपुर से सूरत के बीच यह फ्लाइट शुरू हुई है।
कोलकाता के लिए भी जल्द नई फ्लाइट
इसके साथ ही कोलकाता के लिए भी उदयपुर से डायरेक्ट फ्लाइट की घोषणा हो गई है। यह फ्लाइट शाम 6 बजकर 45 मिनट पर उदयपुर से उड़ान भरेगी और रात 9.15 मिनट पर कोलकाता पहुंचा देगी। स्पाइसजेट की यह फ्लाइट उदयपु से कोलकाता पहुंचाने में ढाई घंटे का समय लेगी। हालांकि यह फ्लाइट कब से शुरू होगी इसकी अधिकारिक तारीख फिलहाल तय नहीं हुई है।
अब 8 शहरों के लिए उदयपुर से सीधी फ्लाइट
सूरत और कोलकाता के उदयपुर से हवाई रूट से जुड़ने के बाद अब उदयपुर से 8 शहरों की सीधी कनेक्टिवटी हो गई है। मुम्बई, दिल्ली, चेन्नई, बैंगलुरू, कोलकाता, सूरत, जयपुर, अहमदाबाद शहरों के लिए अब उदयपुर से सीधी फ्लाइट है। इनमें सबसे ज्यादा मुम्बई के लिए 4, दिल्ली के लिए 3, जयपुर के लिए 2, चेन्नई के लिए 2 और बैंगलुरू, सूरत, अहमदाबाद और कोलकाता के लिए 1-1 फ्लाइट है।