वेडिंग इवेंट कवर करने जा रही एंकर की सड़क हादसे में मौत

जोधपुर शहर की फेमस इवेंट एंकर अंकिता शर्मा (35) सहित उनकी कार के ड्राइवर की सोमवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। अंकिता ने रविवार को पाली के रणकपुर में एक मैरिज इवेंट को होस्ट किया था। उसी दिन देर रात 1 बजे फॉर्च्यूनर से बीकानेर के लिए रवाना हुई थीं। रवाना होते-होते उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली थी- नेक्स्ट डेस्टिनेशन रणकपुर टू बीकानेर । बीकानेर में अंकिता को एक वेडिंग इवेंट होस्ट करना था। इवेंट में पहुंचने से पहले ही सुबह करीब 5 बजे जोधपुर-नागौर नेशनल हाईवे-62 पर खींवसर के पास उनकी फॉर्च्यूनर सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। ऑल इंडिया एंकर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट नितिन दशोरा ने बताया कि एसोसिएशन के सभी एंकर्स मिलकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। साथ ही उन्होंने “दुर्घटना से देर भली” कहते हुए सभी एंकर्स को सेफ ड्राइविंग की हिदायत दी। एंकर नितिन दशोरा ने यह भी बताया कि बहुत जल्द ऑल इंडिया एंकर्स एसोसिएशन इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए कार्य करेगा।