उदयपुर की मॉडल दिविषा पालीवाल ने एलिट मिस राजस्थान 2021 सेकंड रनर अप का खिताब जीता |
राह में थी चुनौतियां, सहयोग मिला तो पाई मंजिल ~ दिविषा पालीवाल
उदयपुर की मॉडल दिविषा पालीवाल ने एलिट मिस राजस्थान 2021 सेकंड रनर अप का खिताब जीता | इस शो का फिनाले जयपुर में हुआ | इस शो का यह आठवां सीजन था | यह राजस्थान का सबसे चर्चित मॉडलिंग ब्यूटी पेजेंट शो माना जाता है | इस शो के डायरेक्टर गौरव गौर है जो कि पूरे राजस्थान के मॉडल को बड़े लेवल पर अपने शो के माध्यम से मंच प्रदान करते हैं |
इस शो में पूरे राजस्थान से टॉप 30 मॉडल का सिलेक्शन किया गया | जिसमें उदयपुर की मॉडल दिविषा पालीवाल ने अपने टैलेंट के दम पर टॉप 30 में जगह बनाई और इस शो में रनर अप का खिताब जीता | इस शो के ऑडिशन जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, एवं राजस्थान के विभिन्न शहरों मैं हुए | दिविषा पालीवाल ने बताया कि उन्होंने इस शो के ऑडिशन उदयपुर में दिए थे | इस शो में टॉप 30 एवं फिनाले में जगह बनाने के लिए दिविषा पालीवाल ने उनके मेंटर अजय नायर एवं जूही व्यास द्वारा ग्रुमिंग सेशन ली | उन्होंने बताया कि यह खिताब जीतना उनके लिए आसान नहीं था | यह खिताब जीतने के लिए उनके माता पिता का बहुत सपोर्ट रहा |दिविषा पालीवाल ने बहुत ही कम उम्र में कई खिताब जीते हैं जिसमें मिस उदयपुर रनर अप, मिस आईकॉनिक राजस्थान, फर्स्ट मिस इंडिया, मिस इंडिया इंटरनेशनल जैसे खिताब शामिल है | दिविषा पालीवाल ने बताया कि इसके बाद वे इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट के लिए तैयारी कर रही है | उन्होंने बताया कि उदयपुर में टैलेंट की कमी नहीं बस यहां के मॉडल को मौका मिले तो उदयपुर का नाम देश दुनिया में नाम रोशन करेगी |